बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो डेडलिफ्ट करते नजर आ रहे हैं. जिम में वर्कआउट का टाइगर का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वो 220 किलो के भारी भरकम वजन से डेडलिफ्ट करते हुए दिख रहे हैं. टाइगर के टोन्ड बाइसेप्स और एब्स साफ देखे जा सकते हैं.
ये भी देखें:ढोल-नगाड़ों के साथ Mouni Roy का हुआ गृह-प्रवेश, लाल साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत
'टाइगर फैंस को फिटनेस गोल्स देने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वो अकसर फिटनेस वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनकी फिल्मों की बात करें तो टाइगर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हीरोपंती के अलावा टाइगर 'गणपत' में भी नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग के लिए वो कुछ दिनों पहले यूके गए हुए थे.