Akshay Kumar Tiger Shroff Holi Video: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स ने फैंस को होली की बधाई दी, लेकिन जरा अलग अंदाज में.
दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो होली खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अक्की अपने घर से निकलते नजर आ रहे हैं हाथ में नारियल पकड़ा हुआ है.
वह जैसे ही घर के मेन गेट पर पहुंचते हैं तो बाहर रंग वाली पानी लेकर छोटे मिया यानी टाइगर खड़े रहते हैं.
अक्षय कुमार के हाथ में मौजूद चीज देखकर टाइगर डर जाते हैं. बस फिर क्या अक्षय को गिला करने के चक्कर में टाइगर श्रॉफ खुद ही रंग में रंग जाते हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर्स ने कैप्शन में लिखा- ‘बुरा ना मानो, होली है #HappyHoli सबको’
बात करें वर्कफ्रंट की तो दोनों 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अप्रैल 2024 में रिलीज हो रही है. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ भी दिखाई देने वाली हैं.
ये भी देखें : Taapsee Pannu Wedding: बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी के बंधन में बंधीं तापसी, उदयपुर में हुआ समारोह?