टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और मौनी रॉय(Mouni Roy) जल्द ही म्यूजिक वीडियो ‘पूरी गल बात’ (Poori Gal Baat) में नजर आएंगे. गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है. मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर टीजर का वीडियो शेयर किया जिसमें टाइगर के साथ उनकी सिजलिंग केमेस्ट्री दिख रही है.
ये भी देखें:Ankita Lokhande के पति Vicky Jain करने जा रहे हैं एक्टिंग में डेब्यू, इस शो में दिखाई देगी जोड़ी!
वीडियो के शुरुआत में मौनी येलो कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरे सीन में वो ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में हैं. टाइगर की बात करें तो वो रफ एंफ टफ लुक में वो हैंडसम दिख रहे हैं. शादी के बाद मौनी का ये पहला म्यूजिक वीडियो है. दोनों ही कमाल के डांसर हैं, ऐसे में फैन्स को उनके इस म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार है.
टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ है, जिसमें उनके साथ तारा सुतारिया हैं. इसके अलावा वो फिल्म ‘गणपत’ में भी नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट कीर्ति सेनन हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘बडे मियां छोटे मियां’ का ऐलान किया गया. ये फिल्म क्रिसमस 2023 में रिलीज होगी.