टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जिम में हैं और एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में टाइगर पूरी डेडिकेशन के साथ पुल-अप्स कर रहे हैं. टाइगर शर्टलेस हैं और उनकी फिजीक कमाल की लग रही है.
ये भी देखें:Anushka Sharma ने लिखा पति Virat Kohli के लिए इमोशनल पोस्ट, Dhoni के लिए कही ये बात!
वीडियो के साथ टाइगर ने कैप्शन में लिखा कि- 'मनडे मोटिवेशन का मैं इंतजार नहीं कर सकता हूं.' टाइगर के डेडिकेशन का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं. जहां एक तरफ अधिकतर स्टार्स सनडे को फनडे बनाने में लगे रहते हैं और मनडे से अपने फिटनेस फ्रीक मोड में आते हैं वहीं टाइगर सनडे को भी प्रॉपर वर्क आउट करते नजर आ रहे हैं.
टाइगर की फिटनेस के फैंस दीवाने हैं और उनके वर्क-आउट वीडियोज को काफी पसंद करते हैं.