एक्टर जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मां आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) के साथ 58 लाख की ठगी हुई है. आयशा ने मामले को लेकर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आयशा ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. उनके साथ ये धोखाधड़ी एलन फर्नांडिस नाम के शख्स ने किया है, जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 408, 465, 467 और 468 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. आयशा के साथ 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आयशा ने आठ साल पहले एक्टर साहिल खान के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि खान ने उन्हें 4 करोड़ रुपये का बकाया नहीं दिया था.
बता दें कि आयशा और जैकीने 1987 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं, जिनके नाम टाइगर और कृष्णा हैं. फिल्मों को प्रोड्यूस करने के अलावा आयशा ने एक्टिंग में भी किस्मत आजमा चुकीं हैं.
ये भी देखिए: Gadar Ek Prem Katha: थियेटर में फैंस से मिले 'तारा सिंह', रीक्रिएट किया 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' वाला डायलॉग