Kangana Ranaut on Tiku Weds Sheru Trailer Launch: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए इरफान खान पहली पसंद थे.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना ने कहा कि इस फिल्म को काफी पहले लॉन्च किया गया था. जिसे वो और इरफान खान करने वाले थे. इस फिल्म का नाम 'डिवाइन लवर्स' था, लेकिन डायरेक्टर की तबीयत खराब होने की वजह से ये फिल्म नहीं हो पाई.'
कंगना ने आगे कहा कि 'बाद में जब डायरेक्टर मेरे पास आए तो दो मुश्किलें थी. एक तो इरफान खान नहीं रहे दूसरा उन्हें पहले वाली कंगना चाहिए थी.'
ये भी देखें : Tiku Weds SheruTrailer:बिना सल्तनत के बादशाह Nawazuddin Siddiqui और Avneet Kaur की लव स्टोरी जीत लेगी दिल