Tiku Weds Sheru Twitter Reaction: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 23 जून को रिलीज हो गई है. रिलीज होते ही नवाजुद्दीन और अवनीत की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' छा गई है. इस फिल्म को लेकर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन्स मिले हैं. चलिए जानते है ट्विटर पर क्या कह रहे हैं यूजर्स..
एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कंगना (Kangana) की टीम को अच्छा कंटेंट देने की बात कहा है. इसके साथ ही अवनीत कौर को बताया भविष्य की बड़ी स्टार. वहीं एक यूजर ने फिल्म को अच्छी बताते हुए अवनीत की एक्टिंग की तारीफ की है. एक और यूजर ने कहा कि फिल्म मजेदार और फुल एंटरटेनिंग है.
कुछ को नहीं आई रास
दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा फिल्म शुरुआत में तो अच्छी थी लेकिन और बेटर हो सकती थी. एक बार देखने वाली है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा इस फिल्म को बना कर कंगना ने बड़ी गलती की है.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी टीकू (अवनीत कौर) और शेरू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) के इर्द गिर्द घूमती है. शेरू मुंबई में एक जूनियर आर्टिस्ट है, लेकिन अपने आपको किसी स्टार से कम नहीं समझता. टीकू, भोपाल की रहने वाली एक साधारण परिवार की लड़की है. जिसका बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना है. इस बीच शेरू के लिए टीकू के परिवार से रिश्ता आता है, लेकिन टीकू मना कर देती है क्योंकि वह किसी और से प्यार करती है जो मुंबई में रहता है. इस वजह से टीकू का बॉयफ्रेंड उसे सलाह देता है कि इस शादी से वो मुंबई आ सकती है. इसके बाद टीकू और शेरू की शादी हो जाती है.
मुंबई आकर टीकू, शेरू के घर से भाग जाती है, लेकिन उसे पता लगता कि उसका बॉयफ्रेंड पहले ही शादीशुदा है और वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है. अब शेरू, टीकू को अपनाता है या नहीं, टीकू के क्या मुसीबतें आती हैं ये सब ट्विस्ट और टर्न फिल्म में दिखाया गया है.
बता दें कि साई कबीर श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित 'टीकू वेड्स शेरू' कंगना रनोट की डेब्यू प्रोडक्शन वेंचर हैं, इसलिए कंगना रनौत भी इस मूवी का प्रमोशन जोरों शोरो से कर रही थीं. मालूम हो अवनीत कौर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी. अब अवनीत ने बॉलीवुड में 'टीकू वेड्स शेरू' से अपना डेब्यू कर लिया है. अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
ये भी देखें: Ram Charan With Daughter: राम चरण की बेटी की दिखी एक झलक, कपल बेटी को घर ले जाते आया नजर