Zaheer Iqbal is wowed by Sonakshi Sinha's Heeramandi song performance: सोनाक्षी सिन्हा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड, जहीर इकबाल उनकी सीरीज 'हीरामंडी' का गाना तिलस्मी बाहें देख कर एक्ट्रेस के मुरीद हो गए. जहीर इकबाल ने अपने इंस्टाग्राम पर गाना की वीडियो क्लिप शेयर की. साथ ही, उन्होंने सोनाक्षी की तारीफ करते हुए एक नोट भी लिखा.
जहीर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'कुछ चीजें इतनी इंस्पाइरिंग होती हैं कि बस एक यादगार कहानी बन जाती हैं... तो यहां किसी चीज और किसी व्यक्ति की पोस्ट है जो मुझे प्रेरित करती है... मतलब बस इसे देखो यार... कमाल... सच में क्या ही बोले कोई... मतलब सच में... बस...वाहवाह.'
उन्होंने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'आई है फरीदन.कातिल. ' सोनाक्षी सिन्हा ने इमोजी के साथ पोस्ट पर रिएक्शन भी दिया.
दरअसल, बुधवार यानी 3 अप्रैल को सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' का दूसरा गाना 'तिलस्मी बाहें' रिलीज किया गया था. इस गाने में सोनाक्षी अपने हुस्न, कातिल अदाओं और जलवों से आपके होश उड़ाती नजर आ रही हैं.
व्हाइट शिमरी साड़ी में एक्ट्रेस ने कातिलाना मूव्स दिखाए हैं. हीरामंडी सीरीज़ का ये दूसरे ट्रैक ने रिलीज होते ही सबको काफी पसंद आ रहा है. तिलस्मी बाहें गाने को शर्मिष्ठा चटर्जी ने गाया है. गाने के बोल एएम तुराज़ के हैं और इसे कृति महेश ने कोरियोग्राफ किया है.
संजय लीला भंसली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को रिलीज होने वाली है. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan के साथ IPL मैच देखने से क्यों कतराती हैं जूही चावला, एक्ट्रेस ने बताई वजह