जेम्स कैमरन (James Cameron) की 1997 में आई रोमांटिक फिल्म 'टाइटैनिक' (Titanic) एक बार फिर सिनेमाघरों में आने वाली है. इस ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म को वैलेंटाइन डे के वीकेंड में एक बार फिर इंडिया में रिलीज किया जा रहा है जो 10 फरवरी रिलीज होगी.
बता दें, इस फिल्म को रिलीज करने की एक और ख़ास वजह है, क्योंकि यह फिल्म इंडिया में 13 मार्च 1998 को रिलीज हुई थी. जिसे अगले महीने 25 साल हो जाएंगे. यह फिल्म दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बंगलुरु में 3D में रिलीज होगी. वहीं यह फिल्म उन दर्शकों के लिए खास बनेगी जिन्हें यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने का मौका नहीं मिला.
'टाइटैनिक' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. जब 12 अप्रैल 1919 में एक कभी न डूबने वाला जहाज 'टाइटैनिक' कई हजार यात्रियों के साथ अंटार्कटिका के समुन्द्र में डूब गया था. बात करें, फिल्म की टिकट प्राइज की तो, आईमैक्स 3डी टिकट की कीमतें 900 रुपये होगी. इसके आलावा पीवीआर कम रुपये में उपलब्ध है.
ये भी देखें : Kartik Aaryan को लेकर दिखी लोगों की दीवानगी, पीछा कर रहे फैन ने किया कुछ ऐसा की एक्टर नहीं रोक पाए हंसी