प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार: पार्ट 1- सीज़फ़ायर' (Salaar: Part 1- Ceasefire) 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से काफी तारीफ मिली है और इसी के साथ ‘सालार’ ने बंपर ओपनिंग की है.
'सालार' के क्लाइमेक्स को डायरेक्टर ने ऐसे मोड़ पर रोका है लोग इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार करेंगे. दिलचस्प बात ये है कि सालार के लास्ट क्रेडिट में इस फिल्म के दूसरे पार्ट का टाइटल भी रिवील कर दिया गया है.
साल शुरुआत में फिल्म के टीज़र रिलीज़ के दौरान ही ये अनाउंस कर दिया गया था. पार्ट 2 का टाइटल 'शौर्यांग पर्व' है. बता दें कि शौर्यांग वह कबीला है जिससे प्रभास का किरदार देवा संबंधित है. फिल्म का दूसरा भाग में देवा पता लगाएगा कि वरदा (पृथ्वीराज) कैसे उसका दुश्मन बन गया?
'सालार' को 'KGF' फेम निर्देशक प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू रेड्डी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी देखें: Raveena Tondon ने बेटी Rasha के साथ पूरी की 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, शेयर कीं तस्वीरें