Ranbir Kapoor, Shraddha Kapoor's romantic comedy titled 'Tu Jhoothi Main Makkar: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की कॉमेडी फिल्म का टाइटल का रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का नाम 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) है. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर टीजर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. 'तू झूठी-मैं मक्कार' रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की पहली रोमांटिक फिल्म होगी जिसमें दोनों की लव केमेस्ट्री को देखने मिलेगी. ये फिल्म अगले साल होली के मौके सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
वीडियो में श्रद्धा और रणबीर जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'तू झूठी मैं मक्कार' भी चल रहा है. टीजर में बताया गया है कि ये फिल्म अगले साल होली के मौके पर यानी 8 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
प्यार का पंचनामा (2011) और सोनू के टीटू की स्वीटी (2018) जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके निर्देशक लव रंजन ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. 13 दिसंबर को मेकर्स ने फ़िल्म टाइटल के फ़र्स्ट लेटर TJMM को शेयर कर फैंस से इसका नाम गेस करने को कहा था.
ये भी देखें : SS Rajamouli ने कहा कि बॉलीवुड में आ रहे हैं 'कॉर्पोरेट', कामयाबी की भूख कम हो रही है