साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के 73वें जन्मदिन पर लाइका प्रोडक्शंस ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 170' के टाइटल की घोषणा की है. फिल्म का नाम 'वेट्टैयान' (Vettaiyan) है. टाइटल अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने फिल्म का एक छोटा सा धमाकेदार टीजर भी जारी किया है. फैंस अपने चहेते सुपरस्टार की फिल्म के लिए एक बार फिर से काफी एक्साइटेड हो गए है.
जारी किए गए टीजर में रजनीकांत अपने शानदार स्टाइल में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होने वाली है. रजनीकांत 33 साल बाद इस तमिल फिल्म के जरिए अपने गुरु अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म दोनों को एक साथ देखने के लिए सिनेमा प्रेमी काफी उत्सुक हैं.
'वेट्टैयान' में रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं. टाइटल के अनाउंसमेंट से एक दिन पहले लाइका प्रोडक्शंस ने एक्स पर शेयर कर लिखा था-'थलाइवर के जन्मदिन के लिए जश्न शुरू करें. जन्मदिन के टीजर वीडियो के साथ 'थलाइवर 170' टाइटल के भव्य अनावरण का गवाह बनें. कल शाम 5 बजे.'
'वेट्टैयान' में रजनीकांत के अलावा फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, दुशारा विजयन और रितिका सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं. रजनीकांत और अमिताभ ने पहले ही मुंबई में एक शेड्यूल पूरा कर लिया है.
एक्टर तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में विभिन्न स्थानों पर भी शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत है, जिन्होंने 'जेलर' के लिए भी संगीत तैयार किया है. 'थलाइवर 170' की रिलीज के बाद रजनीकांत, लोकेश कनगराज के साथ 'थलाइवर 171' के लिए टीम बनाएंगे, जिसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी.
ये भी देखिए: Akshay Kumar बने इस नए क्रिकेट टीम के मालिक, ISPL में खरीदी इस स्टेट की टीम