Karan Johar announces Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: 'बवाल'फिल्म के बाद एक बार फिर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. दोनों जल्द ही फिल्म'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगे. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर की.
शशांक खेतान के लिखी और डायरेक्ट की गई ये रोमांटिक फिल्म अगले साल यानी 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
फिल्म में वरुण धवन सनी संस्कारी का रोल प्ले करेंगे और जाह्नवी कपूर बनेंगी तुलसी कुमारी. फैंस को फिल्म का टाइटल काफी पसंद आ रहा है और वे जल्द फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर जल्द ही फिल्म 'उलझ' में नजर आएंगी. फिल्म में वो IFS ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. इसका अलावा जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म 'देवारा' और राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही'में नजर आएंगी.
वहीं वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में है.कैलीज़ के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के कलाकारों में वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव शामिल हैं. यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें : JDJ 11: Shoaib Ibrahim की फिनाले से पहले बिगड़ी तबीयत, दीपिका ने फोटो शेयर कर लिखा 'जल्दी लौटो मेरे हीरो'