Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Mein Makkar) दर्शकों को काफी पसंद आई. पहली बार स्क्रीन पर नजर आए इन स्टार्स की केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस बेकरार नजर आए. होली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन इकट्ठा किया है.
'तू झूठी मैं मक्कार' को होली के त्योहार का काफी फायदा हुआ है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 15.73 करोड़ का बिजनेस किया है. जो वीकेंड पर बढ़ने वाला है.
फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म लगभग 95 करोड़ की लागत में बनाई गई है. ऐसे में बेहतरीन कलेक्शन को देख कर लग रहा है कि फिल्म आसानी से अच्छा खासा प्रॉफिट कमा लेगी.
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की कहानी मिकी (रणबीर कपूर) और टिन्नी (श्रद्धा कपूर) की लवस्टोरी है. फिल्म में इन दो स्टार्स के अलावा स्टेंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Satish Kaushik, Anupam Kher और Anil Kapoor थे बेस्टफ्रेंड्स, एक्टर्स की तिगड़ी थी मशहूर