Tu Jhoothi Main Makkaar Twitter review: रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) औऱ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' थिएटर्स में रिलीज (8 मार्च) हो चुकी है. रिलीज होने के साथ ही ये फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी है. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है.
फैंस को रणबीर कपूर की एक्टिंग पसंद आई है. वहीं श्रद्धा कपूर ने भी दिल जीत लिया. पहली बार बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर साथ नजर आए हैं इसलिए भी फैंस का बज हाई हो गया है. फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की लोग ट्विटर पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिए कि फिल्म काफी अच्छी है फैमिली के साथ जाकर जरूर देखें.
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रणबीर कपूर ने शानदार एक्टिंग की है श्रद्धा ने उनका साथ अच्छे से दिया है.' दूसरे ने लिखा, ' रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर काफी अच्छे लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी सुपरहिट है.' फिल्म में अनुभव सिंह बस्सी और डिंपल कपाड़िया का काम भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
ये भी देखें : Anjali Arora Holi: कच्चा बादाम फेम अंजलि ने कुछ इंस अंदाज में मनाई होली, शेयर किया वीडियो