TMKOC's Asit Modi Cited 'Financial Loss': 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेनिफर मिस्त्री, असित मोदी के खिलाफ दायर सेक्शुअल हैरेसमेंट केस जीत चुकी हैं.असित मोदी को जेनिफर का सारा बकाया चुकाने और 5 लाख रुपए जुर्माना भरने का निर्देश मिला है. हालांकि केस जीतने के बावजूद जेनिफर को बकाया राशि नहीं मिल पाई है. जेनिफर का कहना है कि असित मोदी ने उन्हें मुआवजा देने से इनकार कर दिया है.
ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा कि असित मोदी के खिलाफ केस जीतकर भी वो दुखी हैं. वो कहती हैं- अदालत की सुनवाई के दौरान मेरी उनसे मुलाकात हुई. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि क्या मैं मालव राजदा और शैलेश लोढ़ा से प्रभावित होकर ये सब कर रही हूं.
वहीं दूसरी मुलाकात में उन्होंने मुझसे कहा कि 'वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. इसलिए वो मुझे मुआवजे के पांच लाख रुपये नहीं दे पाएंगे. इसके बाद उन्हें शक हुआ कि मैं उनकी बातों को फोन पर रिकॉर्ड कर रही हूं. इसलिए उन्होंने मेरा फोन चेक करने के लिए मांगा, पर मेरे हसबैंड ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि इससे आपका कोई लेना-देना नहीं है.'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेनिफर मिस्त्री मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाती थीं. 2023 में उन्होंने ये कहकर शो छोड़ दिया कि शो के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न हुआ है. उन्होंने असित कुमार मोदी, शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. तीनों पर आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मुकादमा दर्ज किया गया था.
अब 15 फरवरी 2024 को कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया था. असित मोदी को जेनिफर का सारा बकाया चुकाने और 5 लाख रुपए जुर्माना भरने का निर्देश दिया था.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने Shah Rukh Khan से की खुद की तुलना, कहा- बड़े सुपरस्टार्स भी फेल होते हैं