एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) आज दिल्ली में सगाई करने जा रहे हैं. सुत्रों के मुताबिक कपूरथला हाउस में होने वाली सगाई की रस्म शाम 5 बजे से शुरू होगी. रात करीब 8 बजे कपल एक-दूसरे के साथ रिंग एक्सचेंज करेंगे और उसके बाद परिवार और दोस्तों के साथ डिनर करेंगे. मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सगाई पार्टी में शामिल होंगे.
सूत्र ने बताया कि, 'रिंग सेरेमनी शाम को सुखमनी साहिब पाठ के साथ शुरू होगा, उसके बाद 5 बजे से 8 बजे के बीच अरदास होगी, इसके बाद कपल रिंग एक्सचेंज करेंगे और डिनर होगा, गेस्टलिस्ट में लगभग 150 नाम हैं, केवल बहुत करीबी परिवार के सदस्यों और दोस्तों को आमंत्रित किया जाता है. इस दौरान कपल मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगे, सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर आज सुबह दिल्ली पहुंच चुके हैं.
परिणीति और राघव के डेटिंग की अफवाहें मार्च में मुंबई में लंच डेट पर एक साथ देखे जाने के बाद शुरू हुईं थी. कथित तौर पर, परिणीति और राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की और लंबे समय से दोस्त हैं.
ये भी देखिए: Parineeti-Raghav की सगाई के लिए Manish Malhotra पहुंचे दिल्ली, पैपराजी ने आउटफिट के बारे में किए सवाल