IMDb Top 10 Movie List: IMDb ने साल 2022 की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि एकमात्र बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को ही टॉप 10 फिल्मों में जगह मिली है. बाकि 9 फिल्में साउथ इंडियन है. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. जो इस साल खूब सुर्खियों में रही है.
लिस्ट में पहले नंबर पर SS राजामौली की फिल्म 'RRR' ने जगह बनाई है. दूसरे नंबर पर 'द कश्मीर फाइल्स' तो तीसरे नंबर पर यश स्टारर फिल्म 'KGF चैप्टर 2' रहीं. चौथे नंबर पर कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' रहीं, तो पाचवें नंबर पर 'कांतारा' है. इस लिस्ट में छठें नंबर पर 'रॉकेट्री', सातवें पर 'मेजर', आठवें पर 'सीता रमम', तो नवें नंबर पर 'पोन्नियन सेल्वन 1'. वहीं आखिरी यानी दसवें नंबर पर '777 चार्ली' रहीं. इस तरह से पूरी लिस्ट में साउथ इंडियन फिल्मों का ही दबदबा रहा.
1. RRR (राइज़ रौर रिवोल्ट)
2. द कश्मीर फाइल्स
3. K.G.F. चैप्टर 2
4. विक्रम
5. कांतारा
6. रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट
7. मेजर
8. सीता रमम
9. पोन्नियन सेल्वन: पार्ट वन
10. 777 चार्ली
ये भी देखें : Shriya Saran ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर किया खुलासा, बताया क्यों नहीं की थी प्रेगनेंसी की घोषणा?