Deepika Padukone tops IMDb’s List: IMDb ने आज 'मोस्ट व्यूड इंडियन स्टार ऑफ द लास्ट डिकेड' की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में टॉप 100 स्टार्स को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण ने सभी को मात देते हुए नंबर वन पर अपनी जगह बनाई है. दीपिका ने शाहरुख खान, सलमान खान ही नहीं ऐश्वर्या राय को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस लिस्ट में जहां दीपिका पादुकोण ने पहला नंबर हासिल किया, वहीं दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और इरफान खान टॉप 10 नामों में दिखाई दिए.
इस सूची में दूसरे नंबर पर शाहरुख खान, तीसरे पर ऐश्वर्या राय बच्चन, चौथे पर आलिया भट्ट और पांचवें पर इरफान खान हैं. आमिर खान छठे, सुशांत सातवें, सलमान खान आठवें, ऋतिक रोशन नौवें और अक्षय कुमार दसवें स्थान पर हैं.
IMDb की मोस्ट व्यूज इंडियन स्टार की लिस्ट दुनिया भर के करोड़ों IMDb कस्टमर्स और फैंस के पेज व्यू पर आधारित है. इस लिस्ट में कैटरीना कैफ जहां 11वें स्थान पर हैं, वहीं तृप्ति डिमरी 15वें स्थान पर हैं. वहीं रणबीर कपूर का नाम 17वें नंबर पर और रणवीर सिंह 19वें स्थान पर हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आएंगी. इसके अलावा उनकी झोली में 'सिंघम अगेन' भी हैं. वैसे अभी दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी पर ध्यान दे रही हैं.
ये भी देखें : 'All Eyes On Rafah' कैम्पिंग में शामिल हुईं यह टीवी सेलेब्रिटीज, कहा - यह दिल दहला देने वाला है