केजीएफ फेम यश की मच अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक' काफी चर्चाओं में है. मीडिया रिपोर्ट में खबर आ रही थी कि बॉलीवुड दिवा करीना कपूर खान इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस होंगी. लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म से किसी कारण से करीना को रिप्लेस कर दिया गया है. 'टॉक्सिक' में उनकी जगह साउथ एक्ट्रेस नयतारा से बात चल रही है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'टॉक्सिक' के निर्देशक गीतू मोहनदास और नयनतारा के बीच इस भूमिका के लिए बातचीत चल रही है. और उन्होंने फिल्म को लेकर कई मीटिंग भी की है. नयनतारा भी फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी दिलचस्पी दिखा रही है. नयनतारा इस बात से प्रभावित हैं कि गीतू मोहनदास ने एक महिला के लिए इतना मजबूत किरदार लिखा है और वह अपनी दृष्टि से अच्छी तरह जुड़ रही हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो मेकर्स फिल्म में नयनतारा को शामिल कर लेंगे.
रिपोर्ट में आगे गया गया कि, 'टॉक्सिक' को लेकर करीना ने डेट इश्यू का हवाला देकर फिल्म छोड़ दी, जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने नयनतारा से संपर्क किया है. खास बात ये भी है कि इस फिल्म में मेकर्स किसी पैन इंडिया एक्ट्रेस को ही साइन करना चाहते हैं.
आपको बता दें कि, टॉक्सिक' का एक मोशन पोस्टर पिछले साल दिसंबर के अंत में जारी किया गया था. इस मोशन पोस्टर में यश सिर पर काउबॉय हैट पहने, मुंह में सिगरेट दबाए और कंधे पर बंदूक रखे नजर आ रहे थे. हालांकि उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था. शायद ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मेकर्स नहीं चाहते थे कि उनका लुक फिल्म से बाहर हो.
ये भी देखिए: Amitabh Bachchan ने Rajinikanth के साथ शेयर की फोटो, कहा- द ग्रेट रजनी के साथ फिर से जुड़कर...