अक्षय कुमार (Akashy Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर बेहद दमदार लग रहा है.
फिल्म में अक्षय सरदार जसवन्त सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. जो अपनी जान को जोखिम में डालकर कई मजदूरों की जान बचाते नजर आएंगे. ट्रेलर में परिणीति की बेहद छोटी सी झलक देखने को मिल रही है.
फिल्म की कहानी साल 1998 की है जब पश्चिम बंगाल के रानीगंज की कोयला खदानों में एक बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में करीब 65 मजदूर कोयला खदान में फंस गए थे. जिन्हें बाद में रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया था.
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Swara Bhasker ने दिया बेबी गर्ल को जन्म, बेटी को गोद में उठाए नजर आए Fahad Ahmad