करण ललित भूटानी के निर्देशन में बनी फिल्म रुसलान का ट्रेलर शुक्रवार यानी रिलीज हो गया है, जिसे आयुष शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. जो शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ट्रेलर की शुरुआत एक बैकग्राउंड आवाज के साथ होती हैं, जिसमें सुनाई देता है कि हर इंसान अपनी जिंदगी में कोई तो जंग लड़ता है. मगर जब लड़ाई अपनी पहचान की हो या तो वो सब कुछ हार जाता है या अपना नाम सबकी जुबान पर छोड़ जाता है.
1 मिनट 34 सेकंड के इस ट्रेलर में गोलियों और घूसों की आवाज दिखाई और सुनाई दे रही हैं. इस ट्रेलर में आयुष शर्मा के साथ सोनाक्षी सिन्हा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल भी कैमियो करते नजर आएंगे.
आयुष शर्मा के अलावा फिल्म में सुश्री मित्रा और साउथ फिल्मों के विलेन जगपति बाबू, सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे. फिल्म के निर्माता केके राधामोहन है. वहीं, यह फिल्म 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सलमान खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर रुसलान का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'आयुष, रुसलान की कड़ी मेहनत, प्रयास और समर्पण को देख सकता है. चाहे कुछ भी हो, बस अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहो. कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाएगी. भगवान आपको आशीर्वाद दें और शुभकामनाएं दें'.
ये भी देखें: 'Ramayana' के डायरेक्टर Nitesh Tiwari ने सेट पर लगाई नो-फोन पॉलिसी, इस वजह से लिया ये फैसला