प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898AD' के आने से पहले ही इंटरनेट पर गजब का माहौल बन गया है. अब फिल्म के मेकर्स ने 2898 से पहले 2896 AD की कहानी बताने के लिए एक एनिमेटेड सीरीज बनाई है, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
इस ट्रेलर में कल्कि 2989 की हाईटेक कार बुज्जी और भैरवा की बॉन्डिंग की झलक दिखाई है. इस कार को आवाज साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने दी है.
ये सीरीज दो पार्ट में रिलीज होगी. सीरीज 31 मई को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
इस सीरीज के रिलीज करने के बाद प्रभास की फिल्म कल्कि 2989AD रिलीज होगी, जिससे पहले क्या हुआ ये कहानी दर्शक समझ पाए इस लिए सीरीज रिलीज कर रहे हैं. प्रभास, अमिताभ बच्चन , दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर ये फिल्म 27 जूम को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. कल्कि 2898 AD का निर्देशन नाम अश्विन कर रहे हैं.