ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) की फर्स्ट डायरेक्टेड फीचर फिल्म 'शर्माजी की बेटी' (Sharma Ji Ki Beti) के ट्रेलर को अमेज़न प्राइम वीडियो ने रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar), दिव्या दत्ता (Divya Dutta) और सैयामी खेर (Saiyami Kher) नजर आ रही हैं. जो एक बड़े शहर की हलचल में कई तरह के स्ट्रगल का सामना कर रही हैं.
जहां दिव्या एक हाउस वाइफ, साक्षी तंवर एक डॉक्टर और सैयामी खेर एक क्रिकेटर भूमिका में हैं. प्राइम वीडियो ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'पांच आपस में गुंथी जिंदगियां,पांच सशक्त महिलाएं, नियति से बंधी पांच खूबसूरत कहानियां. फिल्म 'शर्माजी की बेटी' 28 जून को ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी.
बता दें कि अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट की प्रेजेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट की प्रोड्यूस, यह फिल्म बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप की लिखित और निर्देशित फिल्म है. उन्होंने पहले दो शॉर्ट फिल्में बनाई हैं - नीना गुप्ता स्टारर 'पिन्नी' (2020), और आयुष्मान स्टारर 'टॉफी' (2017). ताहिरा एक ऑथर भी हैं, जिन्होंने 2011 में 'आई प्रॉमिस' और 2015 में 'क्रैकिंग द कोड: माई जर्नी टू बॉलीवुड' पर किताब लिखी है.
ये भी देखें : घर खरीदने के स्ट्रगल पर बोलीं Sumona Chakravarti, कहा - बैंक वाले लोन देने में झिझकते थे