Trial By Fire: उपहार सिनेमा (Uphaar Cinema) में हुए अग्निकांड पर आधारित वेब सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' (Trial By Fire) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. इस वेब सीरीज में लीड रोल अभय देओल (Abhay Deol) औपर राजश्री देशपांडे (Rajshri Deshpande) निभा रहे है, जो इस हादसे के पीड़ितों की अगुआई करने वाली नीलम कृष्णमूर्ति (Neelam Krishnamoorthy) और उनके पति शेखर (Shekhar) का किरदार निभाते नजर आते है. अब अभय देओल ने रियल लाइफ कृष्णमूर्ति दंपति की फोटो शेयर की है.
अभय देओल ने इंस्टाग्राम पर नीलम और शेखर की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये रील कृष्णमूर्ति के साथ रियल कृष्णमूर्ति. इन दंपति के संघर्ष की दास्तां इस वेब सीरिज में दिखाई गई है, जिनका उद्देश्य बदला नहीं बदलाव है. सच्ची घटना पर आधारित ये वेब सीरीज 13 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है.
यह वेब सीरीज 2016 की एक किताब 'ट्रायल बाय फायर: द ट्रेजिक टेल ऑफ द उपहार' फायर ट्रेजडी पर आधारित है, जिसे उपहार पीड़ित एसोसिएशन की अध्यक्ष नीलम और उनके पति शेखर कृष्णमूर्ति ने लिखा है. इस दंपति ने 1997 की त्रासदी में अपने दो बच्चे खो दिया था. हाउस ऑफ टॉकीज ने एंडेमोल शाइन इंडिया के साथ मिलकर सीरीज का निर्माण किया है.
ये भी देखें: Happy Birthday, Sidharth Malhotra: इस फिल्म से डेब्यू करने वाले थे एक्टर, जानिए कुछ अनसुने फैक्ट्स