तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को 'एनिमल' (Animal) में उनकी शानदार परफॉर्मन्स के लिए खूब तारीफे मिल रही है. इस फिल्म के बाद उन्हें नेशनल क्रश घोषित कर दिया गया है. लेकिन अब अपने नए इंटरव्यू में तृप्ति ने शेयर किया कि आखिर रश्मिका मंदाना का सेट पर उनके साथ व्यवहार कैसा था.
उन्होंने बताया, 'वह सबसे प्यारी इंसान हैं उन्होंने मेरा वेलकम किया और मुझे गले लगाया. जब किसी फिल्म में दो एक्ट्रेस होती हैं तो अलग तरह का माहौल होता है, लेकिन यहां कुछ भी अजीब नहीं था.'
उन्होंने आगे कहा, 'रश्मिका ने मुझे देखते ही अपने साथ बैठने को कहा हालांकि वह समझ गई थीं की मैं ऑक्वर्ड महसूस कर रही हूं. लेकिन उन्होंने मेरा स्वागत किया.' तृप्ति का कहना है कि, 'रश्मिका की ये सबसे सुंदर क्वालिटी है.'
तृप्ति ने आगे रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव से उनके बारे में एक क्वालिटी का खुलासा किया. उन्होंने शेयर किया कि, 'वह ऐसे व्यक्ति हैं जो जिज्ञासु हैं और उस व्यक्ति के बारे में जानना चाहते हैं जिसके साथ वह काम कर रहे हैं.' 1 दिसंबर को रिलीज हुई 'एनिमल' ने बॉक्सऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
ये भी देखें : Katrina-Vicky Wedding Anniversary: पंजाबी अंदाज में विश करते हुए Sunny Kaushal ने कपल पर लुटाया प्यार