डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' (Animal) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म दो हफ्तों में 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लोगी. फिल्म में तृप्ति डिमरी संग रणबीर कपूर का इंटीमेट सीन काफी चर्चाओं में रहा. इस सीन को लेकर एक्ट्रेस ने हाल में ही मीडिया से बात की है.
एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान उनके को-एक्टर रणबीर ने उनकी मदद की. तृप्ति 'एनिमल' में जोया के किरदार में नजर आईं, जिसने अपने दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया.
इंडिया टुडे से बात करते हुए तृप्ति ने कहा कि सीन की शूटिंग के दौरान वे मुझसे पूछते रहे कि क्या मैं ठीक हूं? उन्होंने इसका भी ख्याल रखा कि सीन की शूटिंग के दौरान निर्देशक, डीओपी और एक्टर सहित 5 से अधिक लोग न हों. सेट पर किसी और को जाने की अनुमति नहीं थी. सभी मॉनिटर बंद थे.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'वो मुझसे कह रहे थे कि किसी भी समय आपको लगता है कि आप असहज हैं, तो हमें बताएं. हर 5 मिनट में रणबीर मेरा हालचाल लेते थे. वो पूछते थे कि, 'क्या आप ठीक हैं, क्या आप सहज हैं?' लोग इन चीज़ों के प्रति संवेदनशील हैं.'
'एनिमल' एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए हैं तो वहीं अनिल कपूर ने उनके पिता का किरदार निभाया है. इसके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका निभाते नजर आए.
ये भी देखिए: टीवी एक्टर Bhupinder Singh को मर्डर के आरोप में किया गया अरेस्ट, सरेआम फायरिंग में 1 की मौत और 3 लोग घायल