तृषा कृष्णन (Trishna Krishanan) ने अपने 'लियो' को-एक्टर मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) की गलत बातों और सोच के प्रति उनकी आलोचना की है. दरअसल हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन में मंसूर ने कहा था कि, 'जब उन्हें पता चला कि वह त्रिशा के साथ काम कर रहे हैं, तो उन्होंने सोचा कि उन दोनों को लेकर एक बेडरूम सीन होगा, लेकिन सेट पर उन्हें त्रिशा दिखाई ही नहीं गई.'
हालांकि फिल्म लियो में दोनों का कोई भी सीन नहीं था. तृषा ने अपने एक्स हैंडल पर एक नोट शेयर किया और लिखा, 'एक हालिया वीडियो मेरे संज्ञान में आया है जिसमें श्री मंसूर अली खान ने मेरे बारे में अभद्र और घृणित तरीके से बात की है. मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और इसे एक महिला के प्रति जेंडर भेदभावपूर्ण, अपमानजनक, मानती हूं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'वह ऐसी इच्छा रख सकते हैं लेकिन मैं आभारी हूं की मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं मिला. लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि मेरे बाकी फिल्मी करियर में भी ऐसा कभी न हो. उनके जैसे लोग मानवता को बदनाम करते हैं.'
ये भी देखें : Vinod Thomas Death: कार में मृत पाए गए मलयालम एक्टर विनोद थॉमस, पुलिस जांच में जुटी