दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर IVF के जरिए प्रेग्नेंसी के दौर में हैं और अगले महीने एक बच्चे को जन्म देंगी. जहां गायक के कई प्रशंसकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं, वहीं इंटरनेट पर कुछ नेटिजन्स सिंगर के पेरेंट्स को ट्रोल कर रहे हैं.
मूसेवाला की मां 58 साल की हैं, जिसके कारण कुछ ने इस उम्र में उनके प्रेग्नेंट होने का मजाक उड़ाया है. कुछ ट्रोलर्स ने बधाई हो फिल्म के पोस्टर में मूसेवाला की मां और सिद्धू की फोटो लगा कर मजाक उड़ाया तो कुछ ने भद्दे कमेंट्स किए.
वहीं मूसेवाला के फैंस उनके परिवार के साथ खड़े होने के लिए आगे आए और ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि बच्चा पैदा करने का निर्णय उनके मां-बाप का निजी फैसला है और सभी को उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए.बता दें कि 29 मई 2022 को सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. उनकी मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा था.
29 मई 2022 वो दिन था, जब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की शान कहे जाने वाले सिद्धू मूसेवाला जिंदगी की जंग हार गए थे. कुछ गुंडों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सिद्धू मूसेवाला को विवादित सिंगर के तौर पर भी जाना जाता था. उनपर खुलेआम गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप था. लेकिन फिर भी फैंस उनपर फिदा रहते थे.
सिद्धू मूसेवाला की बात करें तो उनका जन्म 17 जून 1993 में हुआ था. सिंगर का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, लेकिन लोग उन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जानते थे. कम उम्र में उन्होंने अपनी तगड़ी पहचान बनाई थी. उन्होंने कई हिट गाने गाए थे, लेकिन उन्हें गैंगस्टर रैप सॉन्ग के लिए जाना जाता थे.
ये भी देखें: Sidhu Moosewala: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां IVF से प्रेग्नेंट, मार्च में देंगी बच्चे को जन्म