Karan Johar On Trolls: बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर को अक्सर ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. हालही में वो एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. एक यूजर्स ने कमेंट लिखकर उनसे अपनी मां के टाइमपास के लिए 'बहू' लाने की सलाह दी, जिस पर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर कर ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान उन्हें सबसे ज्यादा आपत्तिजनक लगते हैं. उन्होंने लिखा - 'सबसे पहले कोई भी'बहू' किसी की मां के लिए टाइम पास नहीं होनी चाहिए. बहू एक ऐसा लेबल है. वह अपने आप में एक व्यक्ति है और वह अपना समय किसी भी तरह से गुजार सकती है जैसा वह चाहती है और पेशेवर रूप से.'
उन्होंने आगे लिखा कि उनकी मां के पास उनके बच्चें हैं. वो उनकी देखभाल करती हैं इसलिए उन्हें किसी भी तरह के टाइमपास की जरूरत नहीं है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण 8' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा उनके अगले प्रोजेक्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशी खन्ना और दिशा पटानी स्टारर 'योद्धा', जान्हवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' जैसी फिल्में शामिल हैं.
ये भी देखें : Isha Koppikar: 14 साल बाद हुआ ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग का तलाक, सामने आई ये वजह