Emraan Hashmi says his wife 'threatened to leave him': एक्टर इमरान हाशमी अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते हैं. इमरान अपनी डाइटिंग पूरी शिद्दत से करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि वो दो साल से एक ही तरह का खाना खाते आ रहे हैं और उनका ये बोरिंग खाना उनकी पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं है.
जेनिस सिकेरा के साथ बातचीत के दौरान इमरान ने कहा कि 'मैं शकरगंदी और चिकन कीमा रोज खा रहा हूं. इन्हें खाना इसलिए बेहतर है क्योंकि यह आसानी से पच जाते हैं. साथ ही सलाद खाने को भी तव्वजो देता हूं. बेशक ऐसा करने से आप बोर हो सकते हैं, लेकिन मैं कर पा रहा हूं. मेरा दिन और रात का खाना बस यही है.'
जब इमरान से पूछा गया कि क्या उनका परिवार भी यही खाना खाता है? तो इमरान ने कहा 'ऐसा नहीं है.परिवार के सदस्य वही खाते हैं, जो उनकी पसंद का होता है. ऐसा नहीं है कि मेरे हिसाब से ही उन्हें खाना पड़ेगा.'
इमरान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'इस डाइटिंग की आदत से मेरी पत्नी तो परेशान हो गई हैं. वह मुझे छोड़कर जाने की धमकी दे रही है.अब क्या करूं उन्हें मेरा यह खाने का रूटीन बहुत ही बोरिंग लग रहा है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान फिल्म 'टाइगर-3' में बतौर विलेन नजर आए थे. अब इस फिल्म के बाद वह 'शोटाइम' में दिखने वाले हैं. फिल्म में राजीव खंडेलवाल, मौनी रॉय , नसीरुद्दीन शाह , महिमा मकवाना और श्रिया सरन भी हैं. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि इसे मिहिर और अर्चित कुमार ने डायरेक्टर किया है.
ये भी देखें - Karan Johar ने अंबानी परिवार को बधाई देते हुए लिखा नोट, शेयर किया प्री-वेडिंग का खूबसूरत वीडियो