निर्देशक लव रंजन खुराना (Luv Ranjan) की अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के जरिए पहली बार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में श्रद्धा कपूर ने क्यूट चालूबाज लड़की का रोल निभाया है.
फिल्म की कहानी में लीड स्टार्स रणबीर और श्रद्धा का लव एंगल दिखाया गया है कि पहले रणबीर श्रद्धा से फ्लर्ट कर रहे होते हैं. लेकिन श्रद्धा रणबीर को हल्के में ही लेती हुए रिलेशनशिप में आ जाती है. फिर श्रद्धा ब्रेकअप करने के लिए कई तरीके अपनाती है. घर वालों के आगे अच्छी बनकर रणबीर से ब्रेकअप करने की कोशिश में लग जाती है. 8 मार्च को फिल्म रिलीज होगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन भी नजर आने वाले हैं. फिलहाल इसका ट्रेलर फैंस को पसंद आ रहा है. फिल्म को 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के मेकर्स ने बनाया है. ऐसे में रिलेशनशिप के साथ-साथ कॉमेडी का डोज तो लगना ही था. इस फिल्म से फेमस कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी ने डेब्यू किया है.
कॉमेडी है, रोमांस है और फिल्म में ढेर सारा झूठ. कुल मिलाकर फिल्म हंसी का फुल पैकेज है. ऐसे में देखना ये होगा कि होली यानी 8 मार्च को फिल्म क्या जलवा दिखाती है.
ये भी देखें: 'Ae Watan Mere Watan': रेट्रो लुक में नजर आ रही हैं Sara Ali Khan, हिंदुस्तान के लिए उठा रही है आवाज