Tu Kya Jaane song out: दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला को लेकर सुर्खियों में हैं. अब फिल्म के ट्रेलर के बाद मेकर्स ने इसका नया गाना 'तू क्या जाने' रिलीज कर दिया है. रिलीज होते ही ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
गाने में दिलजीत और परिणीति की केमिस्ट्री नजर आ रही है. इस खूबसूरत गाने को याशिका सिक्का ने अपनी आवाज दी है. इरशाद कामिल के लिखे इस गाने को ए आर रहमान ने अपने म्यूजिक से सजाया है.
इससे पहले 28 मार्च को 'अमर सिंह चमकीला' का ट्रेलर जारी किया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. ट्रेलर में हमें पंजाब के ओरिजनल रॉकस्टार अमर सिंह चमकिला से परिचित कराता है, जिन्हें अक्सर 'पंजाब का एल्विस प्रेस्ली' कहा जाता था.
ट्रेलर से यह भी साफ हो गया है कि फिल्म में परिणीति चोपड़ा चमकीला की पत्नी और सिंगिंग पार्टनर अमरजोत का किरदार निभाती नजर आएंगी. अमर सिंह चमकीला को 27 साल की उम्र में ही हत्या कर दी गई थी.
इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Randeep Hooda फिर आए आलिया भट्ट के सपोर्ट में, 'कंगना रनौत ने उनको बेवजह टारगेट किया'