करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का पहला गाना 'तुम क्या मिले' (Tum Kya Mile) रिलीज हो गया है. इस गाने को प्रीतम (Pritam) ने कंपोज किया है, अमिताभ भट्टाचार्य (Amitabh Bhattacharya) ने लिखा है. वहीं इस गाने को अरिजीत सिंह ( Arijit Singh) और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने गाया है.
'तुम क्या मिले' दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ को श्रद्धांजलि है. इस रोमांटिक गाने में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. बर्फीले पहाड़ियों का नजारा लोगों का दिल चुरा रहा है. गाने की शुरुआत आलिया की कल्पनाओं से होता है. जिसमें रणवीर के प्यार में डूबी आलिया हर जगह उन्हें ईमेजिन करती नजर आ रही हैं.
आलिया कुछ सीन में साड़ी पहने हुईं है, जो एक बार के लिए 'मोहब्बतें' फिल्म के गाने 'हमको हमी से चुरा लो' और 'गेरुआ' सॉन्ग के दृश्यों की याद दिला रहा है. फैंस को यह गाना खूब पसंद आ रहा है.
एक यूजर ने कॉमेंट्स करते हुए लिखा, 'आप बॉलीवुड को नजरअंदाज कर सकते हैं लेकिन अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज को नहीं.' दूसरे ने लिखा, 'खूबसूरत दृश्य, अरिजीत और श्रेया की मधुर आवाज, रणवीर और आलिया की शानदार केमिस्ट्री. बता दें, यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Tum Kya Mile song: रिलीज से पहले Karan Johar ने शेयर किया नोट, 'राहा के जन्म के बाद आलिया का पहला शूट'