Tum Kya Mile song: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) का पहला गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज होने के लिए तैयार है. गाने की रिलीज से पहले डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने गाने की एक तस्वीर शेयर की और बताया कि कैसे वो एक लव सॉन्ग चाहते थे जो उनके गुरु यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि दे सके.
अपने लंबे पोस्ट में, करण जौहर ने बताया कि 'तुम क्या मिले' राहा के जन्म देने के बाद आलिया की पहली शूटिंग थी. उन्होंने लिखा कि उन्हें शिफॉन की साड़ियां पहनाना और कश्मीर की बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच शूटिंग कराना बुरा लगा. उन्होंने यह भी शेयर किया कि रणवीर शूटिंग के दौरान घबराए हुए थे क्योंकि यह उनका 'पहला लिप सिंक माउंटेन लव सॉन्ग' था.
इस गाने के जरिए यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देते हुए करण ने करण ने खुद को उनका बड़ा फैन बताया. फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए करण जौहर करीब सात साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे दिग्गज सितारे भी अहम रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें : Suhana Khan से लेकर Khushi Kapoor तक Mihir Ahuja की बर्थडे पार्टी में पहुंची 'The Archies' की टीम