टीवी एक्टर तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने SIT जांच की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता (Suresh Shyamlal Gupta) ने कहा कि हम तुनिशा के केस में महाराष्ट्र सरकार से SIT जांच की मांग करते हैं. वो सेट पर गए थे, वहां लोग डरे-सहमें है. लगता है वहां कुछ गलत हुआ है.
वहीं पुलिस भी इस मामले में सक्रिय नजर आ रही है. तुनिशा के को-स्टार शीजान खान को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है. अब तक पुलिस इस मामले में 14 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं तुनिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने का खुलासा हुआ है.
वहीं एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार पर भी एक अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर यानी कल किया जाएगा.
बता दें कि इस केस में तुनिशा की मां ने टीवी सीरियल 'अली बाबा' के एक्टर शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. शनिवार की शाम को तुनिशा ने शीजान ेक मेकअप रूम में फांसीलगाकर मौत को गले लगा लिया था.
ये भी देखें: Rashmika Mandanna से लेकर Aishwarya Rai तक ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस, तस्वीर शेयर कर कहा- मैरी क्रिसमस