Tunisha Sharma Birthday: दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) 4 जनवरी को अपना बर्थडे मनाने के लिए अपने फैंस, दोस्त और परिवार के साथ नहीं हैं. 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा ने दुनिया अलविदा कह दिया था. 4 जनवरी को एक्ट्रेस के 21वें बर्थडे पर रीम शेख (Reem Sheikh), विनीत रैना (Vineet Raina) समेत कई हस्तियों ने एक्ट्रेस को याद करते हुए बर्थडे विश किया है.
रीम शेख ने पोस्ट में लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि आप अपना जन्मदिन वहां स्वर्ग में अपने पिता के साथ मना रही हैं. जन्मदिन मुबारक हो'. विनीत रैना ने भी तुनिषा के लिए पोस्ट शेयर किया है. वहीं दोस्त पल्लवी गुप्ता ने लिखा, 'स्वर्ग में जन्मदिन मुबारक गुड़िया.' एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, तुनिषा की मां वनिता भी बेटी को थीम केक के साथ सरप्राइज देने का प्लान कर रही थी, फिलहाल, अब वे उसकी याद में केक काटेंगी.
ये भी देखें: Tamannaah और Vijay नए साल का जश्न मना कर लौटे मुंबई, फिर तेज हुए डेटिंग के चर्चे