टीवी सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' (Ali Baba: Dastaan-e-Kabul) की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत में आरोपी शीजान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, महाराष्ट्र के पालघर जिले की वसई अदालत ने शनिवार को शीजान खान (Sheezan Khan) को जमानत दे दी है.
एक्ट्रेस ने शो के सेट पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद इस मामले में शो के लीड एक्टर और तुनिशा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने 25 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर लिया था. तुनिशा की मां ने उन पर तमाम आरोप लगाए थे. शीजान खान ने पुलिस को बताया कि तुनिशा के साथ उसका रिश्ता तीन महीने तक चला था.
ये भी देखें: Virat और Anushka पहुंचे Ujjain, महाकाल के दर्शन कर भस्म आरती में हुए शामिल