Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma) में आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan)जमानत मिलने के बाद अपने परिवार के साथ राहत महसूस कर रहे हैं. 70 दिन के बाद अपने घर लौटे शीजान अपनी फैमिली के पास पहुंच कर बेहद खुश हैं. हाल ही में तुनिषा के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने कहा कि उन्हें तुनिषा की बहुत याद आती है.
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए शीजान ने कहा कि 'आज मुझे सही मायनों में आजादी का असली मतलब पता चला है. इसे मैं आज फील कर पा रहा हूं. इसका अहसास आज हुआ है. जब बाहर आने के बाद मैंने पहली दफा अपनी मां और बहन को देखा मेरी आंखों में उस वक्त आंसू आ गए थे. मैं अपने परिवार पास आ कर बेहद सुकून में हूं.'
तुनिषा को याद करते हुए उन्होंने कहा- 'मैं उसे बहुत याद करता हूं, अगर वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती.' शीजान ने आगे कहा कि 'फाइनली मैं अपनी फैमिली के साथ हूं, ये बहुत खूबसूरत एहसास है. मैं कुछ दिनों के लिए बस इतना करना चाहता हूं कि अपनी मां की गोद में लेट जाऊं, उनके हाथ का बना खाना खाऊं और अपनी बहनों और भाई के साथ समय बिताऊं.'
24 दिसबंर 2022 को तुनिषा ने अलीबाबा दास्तां-ए-काबुल (Ali Baba: Dastaan-e-Kabul) टीवी सीरियल के सेट पर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. तुनिषा शर्मा की मां की शिकायत के बाद 25 दिसंबर को शीजान को अरेस्ट कर लिया गया था.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan 'प्रोजेक्ट के' के सेट पर हुए घायल, एक्शन सीन के दौरान हुआ हादसा