टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma)की मौत के कुछ दिनों बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 'अली बाबा- दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba- Dastaan-E-Kabul) के निर्माता अलिंद श्रीवास्तव और निसार परवेज को नोटिस भेजा है. नोटिस में फेडरेशन ने दावा किया है कि मेकर्स ने एक्टर्स और क्रू मेंबर्स का ध्यान रखने के बजाय प्रॉफिट को ज्यादा महत्व दिया. किस तरह से 20 साल की एक्ट्रेस (तुनिषा शर्मा) की उसके टीवी शो के सेट पर मौत हो गई. एक्ट्रेस के ऐसे जाने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में है.
FWICE की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में यह लिखा गया है कि यह देखते हुए कि युवाओं की आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं, निर्माता अभिनेताओं पर कैसे नज़र रख सकते हैं और यह निर्माताओं की जिम्मेदारी है कि वे आपने क्रू केमेंबर्स की भलाई और सुरक्षा दोनों की देखभाल करें. FWICE ने शो अली बाबा- दास्तान-ए-काबुल के निर्माताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सभी क्रू सदस्यों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उन पर निर्भर करती है.
बयान में आगे ये भी कहा गया है कि 'अगर किसी क्रू मेंबर्स के खिलाफ कोई साजिश थी, तो निर्माताओं को इसका पता लगाना चाहिए था और उन्होंने तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी. इस नोटिस में प्रोड्यूसर पर ये आरोप लगाया गया है कि वो सिर्फ पैसा कमाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, जिसका नतीजा ये हुआ कि एक एक्ट्रेस की मृत्यु हो गई.'
ये भी देखें : Shahrukh khan ने #AskSRK सेशन में Alia Bhatt समेत कई यूजर्स को दिया मजेदार जवाब