मशहूर टीवी सीरियल 'अली बाबा' में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में तुनिशा के को-एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब खबर को लेकर कुछ अपडेट्स सामने आए हैं.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, जेजे अस्पताल से तुनिशा का शव, उनके परिवार को जल्द ही सौंप दिया जाएगा. इसके बाद तुनिशा के शव को मीरा रोड लाया जाएगा, यहां शाम 4 से 4:30 बजे के बीच एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वहीं अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने प्रेग्नेंसी की बात को खारिज कर दिया है. तुनिषा के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. मौत की वजह फांसी से दम घुटना बताया जा रहा है. तुनिषा ने आखिरी बार यानी मौत के 24 घंटे पहले जिन लोगों से फोन पर या फिर सेट पर बातचीत की, सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, तुनिशा शर्मा के शव को मुंबई स्थित जेजे अस्पताल में रात करीब 1.30 मिनट पर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था. जहां सुबह 4.30 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को कोल्ड स्टोरेज में रख दिया गया था.
ये भी देखें: जानिए कौन हैं Sheezan Khan? जिसपर लगा टीवी एक्ट्रेस Tunisha की मौत का आरोप