दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मौत के मामले में मुख्य आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) ड्रग्स का सेवन करते थे.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने कहा कि शीजान ड्रग्स का सेवन करते थे हालांकि वह इस बात को कन्फर्म नहीं कर सकीं कि वह कितने समय से ड्रग्स ले रहे थें. इससे पहले तुनिषा की मां ने शीजान पर कई लड़कियों के साथ संबंध रखने का आरोप भी लगाया था.
पुलिस ने कहा कि यह एक गंभीर और हाई-प्रोफाइल मामला है जिसकी गहन जांच की जरूरत है. जांचकर्ताओं ने बुधवार को आरोप लगाया था कि लेकिन शीजान पूछताछ के दौरान न तो सवालों के उचित जवाब दे रहा था और न ही चल रही जांच में सहयोग कर रहा था.