एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) मामले में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इन खुलासों के जरिए पुलिस इस सुसाइड मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी है. हाल में तुनिषा की मां वनीता ने शीजान खान (Sheezan Khan) पर हमला करते हुए दावा किया है कि, 'तुनिषा जब मिली थीं, तब उनकी सांसें चल रही थीं और उन्हें अगर पास के अस्पताल में ले जाया जाता तो बचाया जा सकता था.'
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तुनिषा की मां ने कहा कि, 'यह आत्महत्या या हत्या हो सकती है. मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि शीजान उसे बहुत दूर अस्पताल ले गया था. सेट से 5 मिनट की दूरी पर अस्पताल था. उसे करीब के अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया? वह सांस ले रही थी और उसे बचाया जा सकता था.'
इससे पहले वनिता ने शीजान और उनके परिवार पर उनकी बेटी को उसका धर्म बदलने के लिए मजबूर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था, हालांकि उनके परिवार ने ऐसे सभी दावों का खंडन किया था.
ये भी देखिए: Arjun Kapoor ने 'Pathaan' विवाद पर कहा- लोग तय कर सकते हैं कि उन्हें क्या बुरा लगता है