Tunisha Sharma Suicide Case : मुंबई की कोर्ट में तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में बड़ा खुलासा हुआ. ऐक्टर शीजान खान के ऐडवोकेट शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया शीजान से रिश्ता टूटने के बाद तुनिषा की जिंदगी में अली नाम का शख्स भी आया था. तुनिषा ने सुसाइड से 15 मिनट पहले इसी शख्स से बात की थी.
वकील ने बताया कि शीजान से रिश्ता टूटने के बाद तुनिषा ने डेटिंग ऐप टिंडर (Dating App Tinder) जॉइन कर लिया था. टिंडर पर ही तुनिषा की अली नाम के लड़के से बातचीत शुरू हो गई थी. अली और तुनिषा डेट पर भी गए थे.
तुनिषा और अली की बातचीत 21 से 23 दिसंबर के बीच हुई थी. 23 दिसंबर को तुनिषा ने अली के फोन से ही वीडियो कॉल कर अपनी मां से बात की थी. सुसाइड से 15 मिनट पहले तुनिषा ने वीडियो कॉल कर अली से भी बात की थी. अब इस केस में अगली सुनवाई 11 जनवरी 2023 को होगी.
ये भी देखें- Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा सुसाइड केस में खुलेंगे राज, शीजान ने कबूली सीक्रेट गर्लफ्रेंड की बात