Turkey and Syria earthquakes: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए दुआ करते हुए सोशल मीडिया पर नोट शेयर किए हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), सोनी राजदान और राजकुमार राव (RajKummar Rao) समेत कई स्टार्स ने इस पर दुख जताया.
प्रियंका चोपड़ा नेअपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट को री-शेयर किया और लिखा, 'विनाशकारी.' आलिया भट्ट ने मिडिल ईस्ट मैटर्स की एक पोस्ट को फिर से शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'यह दिल तोड़ने वाला है.'
राजकुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कहा, 'तुर्की, सीरिया. आप हमारी प्रार्थनाओं में हैं.' शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना की जिनका जीवन तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से प्रभावित हुआ है.
तुर्की और सीरिया में सोमवार को लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए जिनकी तीव्रता 7.8, 7.6 और 6.0 थी. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, शक्तिशाली भूकंपों के बाद मरने वालों की संख्या 5,000 से अधिक है. राहत और बचाव का काम चल रहा है.
ये भी देखें : Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding: एक दूजे के हुए कियारा-सिद्धार्थ, जैसलमेर में हुई शादी