एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फ्रेंचाइजी फिल्म 'गोलमाल' (Golmaal franchise) में लकी की भूमिका निभाई थी. हाल में ही बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने एक इंटरव्यू में तुषार ने अपने किरदार लकी को लेकर कई खुलासे किए हैं.
तुषार ने कहा कि, 'मैं शुरूआत में अपने रोल को लेकर काफी डाउट में था.' तुषार ने बताया कि उनके रोल के लिए कोई डायलॉग नहीं लिखे गए थे और उन्हें अचानक करना पड़ा. एक्टर ने बताया कि वह इसलिए भी डाउट में थे क्योंकि वह अजय देवगन, शरमन जोशी, अरशद वारसी, परेश रावल के साथ काम कर रहे थे जो पहले से ही अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे.
सही बॉडी लैंग्वेज सीखने के बारे में बात करते हुए तुषार ने कहा कि, 'हमने बैठकर सभी हंसी वाली और साइलेंट फिल्में देखने का फैसला किया. बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन सिखने पर काम किया. उस पूरे समय में मैं थोड़ा असुरक्षित था कि ये किरदार कैसा लगेगा क्योंकि उस समय 'क्या कूल हैं हम' भी लगी थी और उसमें मेरे कई डायलॉग्स थे.'
ये भी देखिए: Aishwarya Rai Bachchan एयरपोर्ट पर बेटी Aaradhya का हाथ पकड़ने के कारण हुईं ट्रोल, फैंस ने दिया जवाब