एक्टर तुषार कपूर जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. एक्टर ओटीटी रिलीज 'डंक' से अपने डिजिटल करियर की शुरुआत करने वाले हैं. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया जब उन्होंने कहानी सुनाई जा रही थी, तो फिल्ममेकर प्रेरणा अरोड़ा और डायरेक्टर अभिषेक जयसवाल का जुनून देखने लायक था. मैं स्क्रिप्ट सुनकर तुरंत खुश हो गया और हां कर दी.
'डंक' अपने किरदार के बारे में बात करते हुए तुषार ने कहा कि, 'यह मेरे लिए एक ग्रे शेड, रियल और अनोखा किरदार है. यह मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर है. यही कारण है कि मैं इसकी ओर आकर्षित हुआ. एक वकील की भूमिका निभाना एक नई चुनौती है जो मुझे उत्साहित करती है, और मैं इस शानदार और अनजान भुमिका को करने के लिए तैयार हूं.'
एक्टर ने अपने गैर-कॉमिक किरदार को लेकर कहा कि, अब मैं जो भी किरदार कर रहा हूं वे सभी अलग-अलग हैं और कोई भी कॉमिक से रिलेटेड नहीं है. मैं जानबूझकर ऐसी भूमिकाओं की तलाश में नहीं हूं जो गैर-कॉमिक हों, लेकिन जब ऐसा कुछ सामने आता है, तो मैं वास्तव में इसे करने के लिए खुद को चुनौती देता हूं. यह वास्तव में नए रास्ते खोलता है. समय-समय पर मैं खुद को चुनौती देना चाहता हूं और कुछ अलग करना चाहता हूं.
'डंक' में तुषार के अलावा शिविन नारंग, निधि अग्रवाल और सुचित्रा कृष्णमूर्ति भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'डंक' का पहला अनदेखा वीडियो सामाने आया है, जिसमें तुषार स्क्रिप्ट पढ़ते हुए खूब मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.
ये भी देखिए: Ibrahim Ali Khan ने किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू, इन स्टार्स को किया फॉलो