बॉलीवुड में सालों से नेपोटिज्म पर बहस चली आ रही है. अक्सर यही कहा जाता है कि स्टार किड्स को आसानी से फिल्में मिल जाती है. लेकिन तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ऐसा नहीं मानते हैं. उनके मुताबिक, उन्हें स्टार किड जैसी तवज्जों नहीं मिली और वह खुद को आउटसाउडर ही मानते हैं. तुषार ने करीना (Kareena) के बारे में भी बात की.
तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने कसौली में चल रहे खुशवंत सिंह लिट्रेरी फेस्टिवल में दिव्या दत्ता (Divya Dutta) के साथ बातचीत के दौरान बॉलीवुड में 'इनसाइडर-आउटसाइडर' पर बात की. तुषार कपूर ने कहा, 'हर स्टार किड के लिए रेड कार्पेट नहीं बिछाया जाता है. जब मैं पहली फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' की शूटिंग कर रहा था तो मुझे अपने एक को-स्टार के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ा था.'
तुषार ने आगे कहा, 'दूसरी स्टार किड करीना कपूर खान के लिए भी 12-14 घंटे इंतजार करना पड़ा था, क्योंकि वह तब एक साथ चार फिल्मों में काम कर रही थीं. उनकी पहली फिल्म रिलीज होने वाली थी, लेकिन करीना की डिमांड तब ऐसी थी कि उन्होंने इतनी फिल्में साइन कर ली थीं.'
ये भी देखें: Happy Birthday Hema Malani : 'Sholay' से लेकर 'Seeta-Geeta' तक हर किरदार में हेमा मालनी का नया अंदाज