टीवी एक्टर भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) पर बिजनौर में एक झगड़े के दौरान गोली चलाने का आरोप लगा, जिसमें उनकी गोली से एक की मौत और 3 घायल हो गए. घटना में मुख्य आरोपी भूपिंदर और उसके नौकरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है. घायलों को पुलिस की निगरानी में इलाज कराया जा रहा है.
भूपिंदर सिंह और उसके साथियों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों पर लाइसेंसी और अवैध हथियारों से 10 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं, जिसमें उनकी गोली से गोविंद नामक परिवार के सदस्य की हत्या हो गई. वहीं उसी परिवार के 3 अन्य सदस्य गोली लगने की वजह से गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उनकी हालत गंभीर है.
बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा निवासी गुरदीप सिंह का अपने पड़ोसी और टीवी एक्टर भूपिंदर सिंह से खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ काटने को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि भूपेन्द्र ने पहले भी चार-पांच यूकेलिप्टस के पेड़ काटे थे. उन्होंने 19 नवंबर को बढ़ापुर थाने की पुलिस से इसकी शिकायत भी की थी.
इस फायरिंग की सूचना मिलते ही मुरादाबाद से डीआइजी ने घायलों से मुलाकात की और मामले की जानकारी ली. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और पूरे मामले की शिकायत डीआइजी से की है. उन्होंने दावा किया कि 19 नवंबर को शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी देखें: Jaya Bachchan की मां अस्पताल में हुईं भर्ती, हार्ट की बीमारी से जूझ रहीं Indira Bhaduri