टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं फेम' एक्टर नकुल मेहता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. नकुल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स को अपना हेल्थ अपडेट दिया.
नकुल ने अपनी दवाइयों, लैपटॉप पर वेब सीरीज देखते हुए, घर के खाने और अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- क्योंकि आज आपका लड़का कम फॉगी महसूस कर रहा है तो, जल्द से हेल्थ अपडेट, वैसे किसी ने पूछा नहीं है. विल स्मिथ, दवाइंयों, नेटफ्लिक्स पर यू, स्पॉटीफाइ पर मॉर्डन लव पॉडकास्ट, अली सेठी की आवाज, कुछ क्रिसमस लाइट्स, मेरी डायरी और घर के बने गर्म खाने का आभारी हूं. जो मैं कोविड को हराने के लिए ले रहा हूं. जल्द ही इससे बाहर आ जाएंगे.
ये भी देखें - Richa Chadha और Ali Fazal मार्च में करेंगे शादी: रिपोर्ट्स
नकुल मेहता के इस पोस्ट के बाद फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. बता दें नकुल मेहता 'बड़े अच्छे लगते हैं' के दूसरे सीजन में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वो 'इश्वबाज' में नजर आ चुके हैं. उनके किरदार पर ऑडियंस ने खूब प्यार लुटाया है.